डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (डीआरपीसीएयू) ने फैकल्टी सहित अन्य 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 जनवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 2 / पंजीकरण / डीआरपीसीए
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर पूसा
- सोईल एंड वाटर कंजर्वेशन -01 पद
- फार्म मशीनरी-01 पद
- इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन-01 पद
- इरीगेशन एंड ड्रेनेज इंजीनियरिंग-01 पद
- फार्म पावर एंड आर. एनर्जी -01 पद
बेसिक साइंसेज और ह्यूमनीटिज पूसा
- कृषि जैव प्रौद्योगिकी और आणविक जीवविज्ञान (आण्विक जीवविज्ञान, आनुवंशिकी परिवर्तन,रेकोम बिनेंट डीएनए टेक्नोलोजी -03 पद (1 प्रत्येक)
- कंप्यूटर साइंस-01 पद
- बायोइन्फरमेटिक्स 01 पद
- गणित-01 पद
- माइक्रोबायोलॉजी-01 पद
- अंग्रेजी-01 पद
कॉलेज ऑफ़ होम साइंस पूसा
- फ़ूड एंड न्यूट्रीशन 01 पद
- टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइनिंग-01 पद
- एक्सटेंशन और कम्युनिकेशन मैनेजमेंट -01 पद
- फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट-01 पद
- ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फॅमिली स्टडीज-01
यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी, पूसा
- यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी -02 पद
तिरहुत कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर
- हॉर्टिकल्चर - 03 पद
- प्लांट पैथोलोजी - 01 पद
- पर्यावरण विज्ञान-01 पद
- जैव प्रौद्योगिकी-01 पद
फिशरीज कॉलेज, ढोली
- फिशरीज इंजीनियरिंग -01 पद
- फिश प्रोसेसिंग मैनेजमेंट -01 पद
- एक्वेटिक एनवायरमेंट मैनेजमेंट 01 पद
- एक्वाकल्चर-02 पद
- फिशरीज रिसोर्स मैनेजमेंट -02 पद
लाइवस्टॉक यूनिट, पूसा
•लाइवस्टॉक यूनिट 02 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज , पूसा
•सोईल एंड वाटर कंजर्वेशन-सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
अन्य पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन इस पते पर 17 जनवरी 2017 तक भेज सकते हैं-रजिस्ट्रार, डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर), बिहार- 848 125.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation