99% से ज़्यादा Students की Study Table पर इनमें से एक चीज ज़रूर होती है: आपके पास कौन सी है?

Jan 17, 2020, 19:24 IST

Study Table हर एक स्टूडेंट की लाइफ अहम हिस्सा होती है और आज हम Study Table पर अक्सर मौजूद रहने वाली कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो शायद आपकी Study Table में हो या फिर नहीं भी। लेकिन लगभग 99% से ज़्यादा Students की Study Table पर इनमें से एक चीज ज़रूर होती है। आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं की आपके पास कौन सी है?

Essential Things Students Have On Their Table
Essential Things Students Have On Their Table

Study Table हर एक स्टूडेंट की लाइफ अहम हिस्सा होती है और ज्यादातर स्टूडेंट अपनी लाइफ का बहुत सारा समय अपनी Study Table के सामने गुज़ारते है। फिर चाहे वो एग्जाम के पहले की रात भर पढ़ाई हो या फिर दोस्तों के साथ खेले गए Board या फिर Card Games। आज हम Study Table पर अक्सर मौजूद रहने वाली कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो शायद आपकी Study Table में हो या फिर नहीं भी। लेकिन लगभग 99% से ज़्यादा Students की Study Table पर इनमें से एक चीज ज़रूर होती है। अगर आप एक Working Professional हैं  तो भी आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी। आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं की आपके पास कौन सी है?

PS: यहाँ हमने Amazon में मौजूद इन प्रोडक्ट्स के लिंक्स भी दिए है आप इन पर क्लिक करके इनके बारे में और जान सकते हैं 

# Table Lamp

Table Lamp

ये बहुत ही कॉमन चीज है और रात में पढ़ने वाले या रात भर Laptop पर Games खेलने स्टूडेंट्स की Study Table पर आपको Table Lamp ज़रूर मिलेगा। 

# Paper Weight:

Paper Weight

Paper Weight आजकल तो कम पॉपुलर हो गए हैं लेकिन एक टाइम था जबा लगभग हर स्टडी टेबल में एक पेपर वेट ज़रूर होता था। आपकी  Study Table में ये है या नहीं हमे कमेंट कर के ज़रूर बताएं।

# Sticky Notes:

Sticky Notes

आज कल Sticky Notes ट्रेंड में है और शहरों के ज्यादातर स्टूडेंट्स की स्टडी टेबल में आपको Sticky Notes का पैकेट देखने को ज़रुर मिलेगा। ज़्यादातर स्टूडेंट्स इम्पोर्टेन्ट चीजें इसमें लिख कर ऐसी जगह लगते हैं जहाँ उनकी नज़र बार-बार पड़े।

# Mobile Holder

Mobile Holder

आज कल लगभग हर स्टूडेंट के पास स्मार्ट फ़ोन होता है और अब स्टूडेंट्स की स्टडी टेबल पर Mobile Holder भी अक्सर देखने को मिलते हैं। ये आजकल बहुत कॉमन चीज हो गयी है।

# Pen Holder

Pen Holder

Pen Holder तो सबसे कॉमन चीज है और बहुत हद तक ये संभव होगा की ये आपकी स्टडी टेबल में ज़रूर होगा क्योंकि Pen Holder भी लोग अक्सर गिफ्ट आइटम के तौर पर दोस्तों को देते रहते हैं। 

# Globe

Globe

UPSC (IAS) ये फिर किसी अन्य Competitive Exams की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की टेबल में आपको Globe अक्सर देखने को मिलता है। हालाँकि कुछ लोग World Map दीवार में लगा देते हैं वो Globe नहीं रखते।

# Table Clock:

Table Clock

चाहे कोई स्टूडेंट वक़्त का पाबंद हो या फिर न हो अपनी Study Table में वो Table Clock या फिर Alarm Clock ज़रूर रखता है और हमेशा Time को  5 मिनट से 15 मिनट तक बढ़ा के रखता है।

# Water Bottle

Water Bottle

कुछ लोगों को Hydrated रहना पसंद है और उनकी बार-बार पानी पीने की आदत होती है। ऐसे लोगों की Study Table में आपको Water Bottle देखने को ज़रूर मिलेगी।

तो ये तो थे कुछ आइटम्स  जो आपको  Students की Study Table पर अक्सर देखने को मिलते हैं। इनमे से आपके पास कौन सा आइटम है और कौन सा नहीं हमे ज़रुर बताये। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News