गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) ने चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 12 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 12 जून 2017
पदों का विवरण :
प्रोफेसर :
•रेडियोथेरेपी : 01 पद
•पैलिएटिव मेडिसिन : 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर :
मेडिकल ओंकोलॉजी : 01 पद
सहायक प्रोफेसर :
•मेडिकल ओंकोलॉजी : 05 पद
•सर्जिकल ओंकोलॉजी : 02 पद
•गाइनेक ओंकोलॉजी : 03 पद
सीनियर रेजिडेंट :
•गाइनेक ओंकोलॉजी : 02 पद
•मेडिकल ओंकोलॉजी : 02 पद
•पैलिएटिव मेडिसिन : 01 पद
•सर्जिकल ओंकोलॉजी : 02 पद
जूनियर लेक्चरर :
•मेडिकल ओंकोलॉजी : 02 पद
•रेडियोलॉजी : 02 पद
•रेडियोलॉजी (एमआरआई) : 01 पद
•पैथोलॉजी : 01 पद
•रेडियोथेरेपी : 03 पद
•न्यूक्लियर मेडिसिन : 01 पद
फेलो :
•सर्जिकल ओंकोलॉजी : 03 पद
•गाइनेक ओंकोलॉजी : 01 पद
•माइक्रोबायोलॉजी : 01 पद
जूनियर रेजिडेंट :
•मेडिकल ओंकोलॉजी : 04 पद
•पैलिएटिव मेडिसिन : 02 पद
•रेडियोथेरेपी : 04 पद
•पूर्णकालिक गैस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट (सुपर स्पेशियलिटी) : 01 पद
•पूर्णकालिक प्लास्टिक सर्जन (सुपर स्पेशियलिटी) : 01 पद
•पूर्णकालिक यूरोलॉजिस्ट (सुपर स्पेशियलिटी) : 01 पद
•विजिटिंग गैस्ट्रो ओंकोलॉजिस्ट (विजिटिंग गैस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट एंड एंडोस्कोपिस्ट) : 01 पद
•एंडो स्कोपीप्रोसीजर के लिए विजिटिंग कंसल्टेंट : 01 पद
•विजिटिंग एंडोक्रीनोलॉजिस्ट : 01 पद
•विजिटिंग न्यूरोफिजिशियन : 01 पद
•ऑनरेरी डायटीशियन : 01 पद
•चिकित्सा अधिकारी : 08 पद
•न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट : 02 पद
•रेडियोलॉजी टेक्नीशियन : 02 पद
•स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट : 01 पद
•जूनियर फार्मेसिस्ट : 02 पद
•जूनियर लैब टेक्नीशियन : 01 पद
•अस्पताल आरोग्य मित्र : 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
प्रोफेसर : रेडियोथेरेपी, पैलिएटिव मेडिसिन : अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए.
एसोसिएट प्रोफेसर : डीएम (मेडिकलओंकोलॉजी)/एमडी (मेडिसिन)/डीएनबी(मेडिकलओंकोलॉजी).
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 12 जून 2017 तक प्रभारी निदेशक, गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, सिविल अस्पताल परिसर, असरवा, अहमदाबाद – 380016 को भेज सकते हैं.
NEIFM ने मेडिकल ऑफिसर एवं जेआरएफ पदों की निकली वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation