गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी जीएमसीएचएलडी ने 25 रेसीडेंट /ट्यूटर/ डिमोन्स्ट्रेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 01 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2016 तक आयोजित होने वाले इंटरव्यू साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
इंटरव्यू की तिथि - 01-20 दिसम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण:
पदों की कुल संख्या - 25
पद का नाम रिक्ति
सीनियर रेसीडेंट - रेडियोलाजी 02
सीनियर रेसीडेंट - साइकियाट्री- 01
सीनियर रेसीडेंट - जनरल मेडिसिन -06
सीनियर रेसीडेंट - स्किन एवं वी.डी. 01
सीनियर रेसीडेंट - जनरल सर्जरी 02
सीनियर रेसीडेंट - आर्थोपेडिक्स 03
जूनियर रेसीडेंट/ट्यूटर/डिमोन्स्ट्रेटर - 10
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता - संबंधित विशेषज्ञता में एम.डी./एम.एस./डीएनबी. उपाधि एम.डी./एम.एस./डीएनबी प्राप्त उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की स्थिति में एक वर्ष के अनुभव के साथ डिप्लोमा धारकों पर विचार किया जाएगा.
जूनियर रेसीडेंट/ट्यूटर/डिमोन्स्ट्रेटर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - एमबीबीएस
आयु सीमा - एमसीआई मानदंड के अनुसार.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
साक्षात्कार विवरण:
साक्षात्कार 01 दिसम्बर 2016 से 20 दिसम्बर 2016 तक प्रत्येक दिन प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक ‘‘प्रिंसिपल के कार्यालय, शासकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी (नैनीताल), उत्तराखण्ड’’ पर आयोजित किए जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation