HP TET November 2024 Result OUT: एचपी टेट रिजल्ट hpbose.org पर जारी, कुल 11026 अभ्यर्थी हुए पास, Direct Link

Jan 14, 2025, 17:23 IST

HP TET November 2024 Result OUT: HPBOSE ने JBT, TGT, शास्त्री और अन्य विषयों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोर देखने और अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए hpbose.org पर जा सकते हैं। एचपी टेट नवंबर रिजल्ट 2024 तक पहुंचने के लिए डायरेक्ट लिंक इस लेख में नीचे दिया गया है।

HP TET नवंबर 2024 का परिणाम hpbose.org पर जारी हुआ। आप स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां देखें।
HP TET नवंबर 2024 का परिणाम hpbose.org पर जारी हुआ। आप स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां देखें।

HP TET November 2024 Result OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने नवंबर 2024 में आयोजित हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

Also Read in English: HP TET November 2024 Result

HP TET  Result November 2024 Download Link

HP TET परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना स्कोर देख सकते हैं। HPBOSE द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 11,026 उम्मीदवारों ने एचपी टीईटी परीक्षा 2024 के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है। परीक्षाएं 15, 17, 24 और 26 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थीं। 

HP TET  Result Login Link

यहां क्लिक करें

HP TET  Result 2024: आंकड़े

आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों JBT, SHASTRI, TGT (NON-MEDICAL), LT, TGT (ARTS), TGT (MEDICAL), PUNJABI & URDU की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवंबर-2024 की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 15, 17, 24 व 26 नवंबर 2024 को प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुबह और शाम की शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिनका परीक्षा परिणाम दिनांक 13 जनवरी 2025 को घोषित किया जाता है। टीएटी परीक्षा हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का विवरण, विषयवार, परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी, अनुपस्थित अभ्यर्थी, उत्तीर्ण घोषित अभ्यर्थी तथा पास प्रतिशत निम्नानुसार है:

क्रम संख्या परीक्षा का नाम परीक्षा की तिथि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या अनुपस्थित उम्मीदवारों की संख्या यूएमसी पास उम्मीदवारों की संख्या असफल उम्मीदवारों की संख्या न्यायालय मामले के कारण आरएलई पास प्रतिशत
1 जेबीटी टीईटी 15-11-2024 6162 5674 488 NIL 2492 3182 ---- 43.92
2 शास्त्री टीईटी 15-11-2024 1400 1293 107 NIL 862 431 ---- 66.67
3 टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी 17-11-2024 13072 11760 1312 NIL 3554 8206 4 30.22
4 टीजीटी (मेडिकल) टीईटी 17-11-2024 4612 4195 417 NIL 1152 3043 1 27.46
5 टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी 24-11-2024 7177 6621 556 NIL 1805 4816 1 27.26
6 भाषा शिक्षक टीईटी 24-11-2024 2508 2286 222 NIL 1156 1130 ---- 50.57
7 पंजाबी टीईटी 26-11-2024 88 61 27 NIL 3 58 ---- 4.92
8 उर्दू टीईटी 26-11-2024 12 6 6 NIL 2 4 ---- 33.33
कुल     35031 31896 3135   11026 20870 6  

 

HP TET नवंबर 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?

HP TET नवंबर 2024 परिणाम देखने के लिए, इन सरल चरणों का पालन करें:

  • HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएँ।
  • होमपेज पर “Result” अनुभाग पर जाएँ।
  • “HP TET November 2024 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका Result स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

HP TET परिणाम में उल्लिखित विवरण

परिणाम में मुख्य जानकारी शामिल है जैसे:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • विषयवार प्राप्त अंक
  • योग्यता की स्थिति

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उपरोक्त शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की अनंतिम उत्तर कुंजी(Provisional Answer Key ) में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थिओं द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी (Final Answer Key) के अनुसार तैयार किया गया है। जबकि माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामलों दृष्टिगत 6 अभियर्थियों का परीक्षा परिणाम लंबित रखा गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर TET November-2024 लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। उक्त पास परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्र Digilocker पर भी उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते है।

Vijay Pratap Singh
Vijay Pratap Singh

Senior Executive

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News