हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ख़राब मौसम की वजह से उच्च शिक्षा विभाग में नियुक्ति के लिए सोशियोलॉजी, शिक्षा, फिजिक्स, अंग्रेजी और जियोग्राफी विषय के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), श्रेणी – i (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) और राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला गृह विभाग, हिमाचल प्रदेश में साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए), श्रेणी – ii (राजपत्रित) (अनुबंध के आधार पर) के पदों पर भर्ती के लिए संशोधित साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये साक्षात्कार अब 16 जनवरी, 2017 से 20 जनवरी, 2017 के बजाये 27.1.2017 से 31.1.2017 तक आयोजित किये जायेंगे.
उक्त साक्षात्कार हेतु विषय/ पद वार सफल उम्मीदवारों का विवरण इस प्रकार है:
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), सोशियोलॉजी: 19 उम्मीदवार
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), शिक्षा: 10 उम्मीदवार
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), फिजिक्स: 46 उम्मीदवार
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), अंग्रेजी: 45 उम्मीदवार
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर), जियोग्राफी: 34 उम्मीदवार
- साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए), राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला गृह विभाग: 7 उम्मीदवार
उक्त साक्षात्कारों के लिए कॉल लेटर अलग से जारी नहीं किये जायेंगे और अन्य सभी नियम एवं शर्तें पूर्वतः हैं. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc से भी कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभिन्न पद: साक्षात्कार कार्यक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation