संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने IAS परीक्षा 2016 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. IAS परीक्षा 2016 या सिविल सर्विस(प्रारंभिक) परीक्षा 2016 का आयोजन 7 अगस्त 2016 को होना प्रस्तावित है.
सभी यूपीएससी उम्मीदवार जो परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं वे आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर/रोल नम्बर का प्रयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
IAS परीक्षा 2016 का पैटर्न:
सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जायेगा जो प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगा. इसके बाद अंतिम चरण साक्षात्कार का होगा. जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित होंगे उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
IAS परीक्षा 2016 का पाठ्यक्रम:
यूपीएससी सिविल सर्विस आईएएस प्राम्भिक परीक्षा में 2 पेपर की परीक्षा होगी. पहला वैकल्पिक प्रकार के 200 अंकों के प्रश्न पत्र होंगे. परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होगा. इस पेपर में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे. दूसरा पेपर एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा. इसके पेपर के अंक भी 200 होंगें.
उम्मीदवार कितनी बार दे सकता है IAS परीक्षा:
- सामान्य श्रेणी: उम्र के 32 वर्ष की उम्र तक तक 6 बार
- अन्य पिछड़ा वर्ग: 35 वर्ष के उम्र तक 9 बार
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 37 वर्ष की आयु तक असीमित बार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation