आइबीपीएस ने 2017-18 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है जो कि रूरल रीजनल बैंकों एवं पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए आयोजित की जानी है.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस), जो कि आरआरबी एवं पीएसबी के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाली एकमात्र निकाय है ने 2017-18 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है. निकाय ने सभी लिखित परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की है.
बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी में लगे उम्मीदवारों को इन तिथियों से काफी मदद मिलेगी. वे अपने कैलेंडर पर इन तिथियों को मार्क कर सकते हैं और अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं.
आइबीपीएस वर्ष के दूसरे अर्ध से भर्ती प्रक्रिया आरंभ करेगा. जारी कैलेंडर के अनुसार, आरआरबी सीडब्ल्यूई परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में करेगा. इसलिए इनके लिए पंजीकरण जून/जुलाई से आरंभ होंगे. एकल एवं मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित की जानी है.
आइबीपीएस की सबसे बड़ी परीक्षा सीडब्ल्यूई पीओ/एमटी VII अक्टूबर (प्रीलिम्स) एवं नवंबर (मेंस) में आयोजित की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को त्योहारों के सीजन में भी कड़ी मेहनत करनी होगी.
सीडब्ल्यूई क्लर्क के लिए प्रक्रिया वर्ष के आखिरी महीने से आरंभ होगी और सीडब्ल्यूई एसपीएल के साथ चलेगी. सीडब्ल्यूई एसपीएल के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी – प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को अंतिम चयन सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.
Comments