IBPS Clerk 2020 Notification: आईबीपीएस द्वारा निकाली 2557 क्लर्क पदों की वेकेंसी के लिए 6 नवंबर तक करें आवेदन

Oct 24, 2020, 17:53 IST

 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) द्वारा क्लर्क पदों के लिए पूर्व में निकाली नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से आरम्भ किया जा रहा है. उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार) से  क्लर्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

IBPS Clerk 2020 Notification
IBPS Clerk 2020 Notification

IBPS Clerk 2020 Notification: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) द्वारा क्लर्क पदों के लिए पूर्व में निकाली नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से आरम्भ किया जा रहा है. उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार) से  क्लर्क के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रकार वैसे सभी उम्मीदवार जो 02 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक सफलतापूर्वक पंजीकरण नहीं कर सके थे, वे आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 के लिए ibps.in पर 06 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब, और सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे  देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 2557 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 05, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाना निर्धारित है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 24 जनवरी 2021 को होना निर्धारित है.

बैंक ने www.ibps.in पर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

IBPS क्लर्क 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 6 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 17 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक
IBPS क्लर्क प्री ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 18 नवंबर 2020
IBPS क्लर्क प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 05, 12, 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम - प्रारंभिक: 31 दिसंबर 2020
IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 12 जनवरी 2021
IBPS ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलोटमेंट की तिथि: 01 अप्रैल 2021

IBPS क्लर्क 2020 रिक्ति विवरण:
क्लर्क - 2557 पद
आंध्र प्रदेश - 85 पद
अंडमान और निकोबार - 1 पोस्ट
अरुणाचल प्रदेश - 1 पद
 असम - 24 पद
 बिहार - 95 पद
 चंडीगढ़ - 8 पद
 छत्तीसगढ़ - 18 पद
 दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 4 पद
 दिल्ली (NCT) - 93 पद
 गोवा - 25 पद
 गुजरात - 139 पोस्ट
 हरियाणा - 72 पद
 एचपी - 44 पद
 जम्मू और कश्मीर - 7 पद
 झारखंड - 67 पद
कर्नाटक - 221 पद
 केरल - 120 पद
 लक्षद्वीप - 3 पद
 एमपी- 104 पद
 महाराष्ट्र - 371
 मणिपुर - 3 पद
 मेघालय - 1 पद
 मिजोरम - 1 पद
 नागालैंड - 5 पद
 ओडिशा - 66 पद
 पुदुचेरी - 4 पद
 पंजाब - 162 पद
 राजस्थान - 68 पद
 सिक्किम - 1 पद
 तमिलनाडु - 229 पद
 तेलंगाना -62 पोस्ट
 त्रिपुरा - 12 पद
 यूपी - 259 पद
 उत्तराखंड - 30 पद
पश्चिम बंगाल - 151 पद

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Download IBPS Clerk New Notification PDF

Download New IBPS Clerk Notification (Vacancies  Increased) PDF

Download IBPS क्लर्क नोटिफिकेशन PDF

IBPS Clerk ऑनलाइन आवेदन   -23 अक्टूबर से आरम्भ

IBPS क्लर्क पद के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या  भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता.
उम्मीदवार के पास वैलिड मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा.
कंप्यूटर साक्षरता: कंप्यूटर का ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान होना अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की होनी चाहिए.
आयु सीमा:
20 से 28 वर्ष

IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सीआरपी ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, यानी चरण 1 - कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा (100 अंक) और चरण - 2 कंप्यूटर आधारित मेन्स परीक्षा (200 अंक) साक्षात्कार के दौर के बाद होगी. अंतिम चयन IBPS क्लर्क मेन्स और इब्स क्लर्क साक्षात्कार के आधार पर होगा.

IBPS क्लर्क एग्जाम पैटर्न (Prelims):

विषय

प्रश्नों की संख्या

न्यूनतम अंक

समय

इंग्लिश लैंग्वेज

30

30

20 मिनट

न्यूमेरिकल एबिलिटी

35

35

20 मिनट

रीजनिंग एबिलिटी

35

35

20 मिनट

कुल

100 प्रश्न

100 अंक

60 मिनट (1 घंटा)

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न:

विषय

प्रश्नों की संख्या

न्यूनतम अंक

समय

जनरल फाइनेंसियल/फाइनेंसियल अवेयरनस

50

50

35 मिनट

जनरल इंग्लिश

40

40

35 मिनट

रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड

50

60

45 मिनट

क्वांटिटेटिव एबिलिटी

50

50

45 मिनट

कुल

190 प्रश्न

200 मार्क्स

160 मिनट (2 घंटे  40 मिनट)

ऑब्जेक्टिव टेस्ट में चिह्नित गलत उत्तरों के लिए जुर्माना होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में 6 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क 2020 के लिए आवेदन शुल्क:
SC / ST / PWD / EXSM उम्मीदवारों के लिए 100 / - रु.
अन्य सभी के लिए- 600 /- रुपये, 

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News