बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने सीडब्ल्यूई लिपिक VI प्रारंभिक परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया है. आईबीपीएससीडब्ल्यूई लिपिक VI प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा 2016 का आयोजन 26 नवंबर 2016, 27 नवंबर 2016, 3 दिसंबर 2016 और 4 दिसंबर 2016 को लिपिकों के 19243 पदों की भर्ती के लिए किया गया था.
इतनी बड़ी संख्या में लिपिक VI के इन पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना अपेक्षित है.
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिक VI प्रारंभिक परीक्षा 2016 का परिणाम आईबीपीएससीडब्ल्यूई लिपिक VIमुख्या परीक्षा 2016 का अगला सोपान है, जो प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद 31 दिसंबर 2016 और 01 जनवरी 2017 को आयोजित होगी. मुख्य परीक्षा अनेक अभ्यर्थियोंके समृद्ध भविष्य का निर्णय करेगी. उत्सुकता से आईबीपीएससीडब्ल्यूई लिपिक VI प्रारंभिक परीक्षा 2016के परिणाम-पत्र की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी उसे आज शाम तक ibps.in पर देख सकते हैं.
अंत:, कुछ ही घंटे शेष हैं और समय बहुत तेजी से दौड़ा चला जा रहा है. अपनी साँसों पर काबू पाएँ और अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ आईबीपीएससीडब्ल्यूई लिपिक VI प्रारंभिक परीक्षा 2016 का परिणाम जानने के लिए तैयार रहें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation