आईबीपीएस ने IBPS CWE SPL VI रिक्रूटमेंट 2017 विशेषज्ञ अधिकारियों के परीक्षा अंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा अंक 14 फरवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे. इससे पूर्व, आईबीपीएस ने IBPS CWE SPL VI परीक्षा 28 जनवरी 2017 और 29 जनवरी 2017 को आयोजित की थी. IBPS CWE SPL VI परीक्षा का परिणाम 7 फरवरी 2017 को घोषित किया गया था.
इससे पहले, आईबीपीएस ने सहयोगी बैंकों में रिक्त पदों के लिए आईटी अधिकारी (स्केल I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I) और विपणन अधिकारी (स्केल I) के 4000 + पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे.
चुने हेउ उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा जो मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक देख सकते हैं:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation