बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दिया है. IBPS की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7/8/14/15 अक्टूबर 2017 को एवं IBPS PO/MT मुख्य परीक्षा संभवतः 26 नवंबर 2017 को आयोजित किया जाएगा.
आईबीपीएस तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया का अनुसरण करता है, जिसमें दो टियर परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आईबीपीएस पीओ/एमटी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ/एमटी प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होते हैं उन्हें आगे आईबीपीएस पीओ/एमटी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, और बाद में साक्षात्कार के लिए.
IBPS PO/MT प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. (सरकारी नियमों के अनुसार सभी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छुट दी जाएगी)

प्रारंभिक चरण में, परीक्षार्थी के अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीज़निंग ज्ञान का परीक्षण किया जाता है, जबकि मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के रीजिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस (विशेष के साथ) बैंकिंग के संदर्भ में एवं कंप्यूटर ज्ञान का परिक्षण किया जाता है.
IBPS द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू किये जाने की सम्भावना है, विस्तृत सूचना आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होने की उम्मीद है.
उम्मीदवार नीचे दिए पेज से IBPS से सम्बंधित सभी जानकारियों से खुद को अपडेट रख सकते हैं.
अधिकारिक अधिसूचना
झारखण्ड में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की 3019 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
ग्रेजुएट पास के लिए पार्लियामेंट में मौका....करें 31 जूनियर क्लर्क पदों के लिए आवेदन