आईसीएआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑन जूट एंड अलाइड फाइबर टेक्नोलॉजी (एनआईआरजेएएफटी) ने युवा प्रोफेशनल के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 और 22 फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
- युवा प्रोफेशनलII (एमआईएस–एफएमएस प्रोजेक्ट के लिए) के पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 15 फरवरी 2017
- युवा प्रोफेशनलII (क्यूईएंड आई डिविजन के अंतर्गत)के पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 22 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
- यंग प्रोफेशनल II (एमआईएस–एफएमएस प्रोजेक्ट के लिए) : 01 पद
- यंग प्रोफेशनल II (क्यूईएंड आई डिविजन के अंतर्गत) : 01पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- यंग प्रोफेशनल II (एमआईएस–एफएमएस प्रोजेक्ट के लिए) : कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री.
- यंग प्रोफेशनल II (क्यूईएंड आई डिविजन के अंतर्गत): जियो-इन्फॉर्मेटिक्स/रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस/जियोग्राफी/सॉइल साइंस/एग्रोनॉमी में स्नातकोत्तर या रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक और जीआईएस/जीपीएस और रिमोट सेंसिंग डाटा के कलेक्शन और प्रोसेसिंग में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव.
आयु-सीमा :
21-45 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निदेशक, आईसीएआर –एनआईआर जेएएफटी को संबोधित अपने टाइप किए हुए आवेदन-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 और 22 फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments