आईसीएमआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्यूपेशनल हेल्थ (एनआईओएच) ने साइंटिस्ट बी, सी और डी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 11 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 1/भर्ती/साइंटिस्ट/एनआईओएच/2017-18
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :11 सितंबर 2017.
पदों का विवरण :
- साइंटिस्ट– डी(मेडिसिन) -1 पद
- साइंटिस्ट-सी (रेडियोलॉजी) -1 पद
- साइंटिस्ट-सी–कैमिस्ट्री (एनालिटिकल / ऑर्गेनिक) -1 पद
- साइंटिस्ट-बी (बायोकैमिस्ट्री) -1 पद
- साइंटिस्ट-बी (लाइफसाइंस, टॉक्सिकोलॉजी) -1 पद
- साइंटिस्ट-बी (साइकोलॉजी) -1 पद
- साइंटिस्ट-बी– कैमिस्ट्री (एनालिटिकल / ऑर्गेनिक) -3 पद
- साइंटिस्ट-बी (एनवायरमेंटलसाइंस) -2 पद
- साइंटिस्ट-बी (माइक्रोबायोलॉजी)- 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
साइंटिस्ट- सी– कैमिस्ट्री (एनालिटिकल / ऑर्गेनिक) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कैमिस्ट्री (एनालिटिकल / ऑर्गेनिक) में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के बाद संबंधित विषय में चार वर्ष का आर एंडडी / शिक्षण का अनुभव.
अन्यपदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
आवेदन-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं और 11 सितंबर 2017 तक ‘निदेशक, एनआईओएच, मेघानीनगर, निकट रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, अहमदाबाद’ को भेजे जा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation