आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2017 का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आईडीबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट से मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. वैकल्पिक रूप में उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से भी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.
आईडीबीआई ने चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2017 को किया गया था जिसका परिणाम अब जारी किया गया है.
बैंक द्वारा निर्धारित कट ऑफ के अनुसार यह देखा जा सकता है कि उम्मीदवारों ने अच्छा स्कोर किया किया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ़ मार्क्स 101.25 एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इससे थोडा सा कम जो 96 है. उसी प्रकार एससी के लिए 90 एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 80 कट ऑफ़ मार्क्स निर्धारित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के कुल अंक 150 थे.
एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बेंगलुरू, बेलगाम, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, चंडीगढ़, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, मदुरै, मंगलौर, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पुणे, रायपुर , राजकोट, रांची, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में किया गया था.
आईडीबीआई द्वारा इच्छुक एवं योग्य एससी/एसटी एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बेंगलुरू, बेलगाम, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, चंडीगढ़, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, कोच्चि, लखनऊ, मदुरै, मंगलौर, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पुणे में आयोजित , रायपुर, राजकोट, रांची, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में किया गया था.
कैसे देखें आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव परीक्षा का परिणाम?
- सबसे पहले आईडीबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट idbi.com पर जाएँ.
- विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणामों में से इस परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें.
- मेरिट कैंडिडेट लिस्ट पर जाएँ.
- अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर खोजें.
परीक्षा में पास उमीदवारों के लिए ध्यान देने योग्य बातें: जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है उन्हें दस्तावेज परिक्षण एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation