इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ॉरेस्ट प्रोडक्टिविटी (आईएफपी) ने टेकनीकल ऑफिसर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 13 जून 2017 को प्रत्यक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
•प्रत्यक्ष साक्षात्कार के लिए तिथि - 13 जून 2017
रिक्तियों का विवरण -
•टेकनीकल ऑफिसर (फॉरेस्ट्री) - 02 पद
•जूनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
•जूनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
•डाटा एण्ट्री ऑपरेटर - 01 पद
•फील्ड असिस्टेंट - 01 पद
•प्रोजेक्ट असिसटेंट - 01 पद
•फील्ड असिस्टेंट - 04 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•फील्ड असिस्टेंट (पीएल. श्री ए कुमार. साइंटिस्ट ‘सी’) - विज्ञान में इंटरमीडिएट
•फील्ड असिस्टेंट (पीएल. श्री आर.एस.प्रसाद आर.ओ.।) - बी.एससी. (वानिकी/ वनस्पति विज्ञान/ कृषि/ जीवन विज्ञान)
अन्य पदों के योग्यता मानदंड को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवदेन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 13 जून 2017 को प्रातः 10.00 बजे आईएफपी, रांची पर प्रत्यक्ष साक्षातकार के लिए उपस्थित हों.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation