आईआईएआर ने डिपार्टमेंट ऑफ कैमिस्ट्री, यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस रिसर्च, कोरबा इंस्टीट्यूशनल एरिया, कोरबा, गांधीनगर में “बायो-नैनोपार्टिकल्स फॉर सेंसिंग एंड ड्रगडिलीवरी” प्रोजेक्ट हेतु जेआरएफ के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 13फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 13 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदोंकी कुल संख्या : 01
पद का नाम :जेआरएफ
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमएससी (फार्मास्युटिकल/ऑर्गेनिक/मेडिकल कैमिस्ट्री/लाइफ साइंसेज) या एमफार्म/एमएस. ठोस शोध-अनुभव और फार्मास्युटिकल पृष्ठभूमि (बीफार्म) वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपने करिकुलमवीटायडॉ. निधि गौर को gournidhi@gmail.com/nidhigour@iiar.res.inपर ईमेल कर सकते हैं और 13फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation