भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), लखनऊ ने संविदात्मक आधार पर बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर और असिस्टेंट सिस्टम्स एनालिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 28 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :28 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
कुल पद : 02
बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर(एमडीपी) : 01 पद
असिस्टेंट सिस्टम्स एनालिस्ट : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर (एमडीपी) :एमबीए/पीजीडीएम, मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ, वरीयत: किसी प्रमुख संस्थान से. अभ्यर्थियों को उपयुक्त कार्य क्षेत्र में छह वर्ष से अधिक का अनुभव होना चाहिए. शिक्षा और/या परामर्श में मार्केटिंग-सेवाओं की अच्छी जानकारी वांछनीय है.
असिस्टेंट सिस्टम्स एनालिस्ट :अभ्यर्थियों के पास बीएससी (कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), बीटेक(कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए.
योग्यताओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना देखें.
आयु-सीमा :
बिजनेसडे वलपमेंट ऑफिसर (एमडीपी) : 50 वर्ष से कम.
असिस्टेंट सिस्टम्स एनालिस्ट : 45 वर्ष से कम.
चयन-प्रक्रिया :
चयन-प्रक्रिया के अंतर्गत पहले समस्त आवेदकों में से प्रारंभिक शॉर्ट-लिस्टिंग की जाएगी. फिर शॉर्ट-लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी केवल www.iiml.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन-पत्र के प्रारूप में ही आवेदन करें और विधिवत भरे हुए अपने आवेदनपत्र 28 अप्रैल 2017 तक डाक द्वारा या recruit@iiml.ac.in पर ईमेल से भेज दें. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र अस्वीकृत कर दी जाएँगे.
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-04 अप्रैल 2017: HECL सहित अन्य संगठनों में निकली 6300+ वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation