इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), मुंबई ने संस्थान के इंडस्ट्रियल रिसर्च एण्ड कंसल्टेंसी सेंटर (आइआरसीसी) के विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई) एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. विज्ञापित पद पूर्णत: अस्थायी हैं जिन पर आरंभिक तौर पर 01 वर्ष के लिए भर्ती की जानी है जिसे आवश्यकतानुसार आगे बढ़ाया जा सकता है और प्रोजेक्ट के साथ समाप्त हो जाएगा. योग्य उम्मीदवार आइआरसीसी-आइआइटी के ऑफिशियल वेबसाइट www.ircc.iitb.ac.in के माध्यम से 31 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई) पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एएमसी या एमटेक डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवारों को नेट उत्तीर्ण होना चाहिए.
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पीआरए) पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री (एमएससी) या बीटेक और नेट उत्तीर्ण होना चाहिए और मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद के लिए संबंधित विधा में बीई डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (एसपीएम) पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री या एमई/एमटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता या इंजीनियरिंग की संबंधित विधा में बैचलर्स (बीई/बीटेक) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार आइआरसीसी-आइआइटी के ऑफिशियल वेबसाइट www.ircc.iitb.ac.in या http://www.ircc.iitb.ac.in/IRCC-Webpage/rnd/HRMSLoginPage.jsp के माध्यम से 31 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
- प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई) – 01 पद
- प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पीआरए) – 02 पद
- सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (एसपीएम) – 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2017
आयु सीमा
सामान्य/ ओबीसी/एससी /एसडी /पीडब्ल्यूडी: नियमानुसार छूट.
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई) व अन्य पदों के लिए अनुभव
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई)/ प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट (पीआरए): 02 वर्ष
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (एसपीएम): पीएचडी उम्मीदवारों के लिए 04 वर्ष, एमई/एमटेक उम्मीदवारों के लिए 08 वर्ष और बीई/बीटेक उम्मीदवारों के लिए 12 वर्ष.
प्रोजेक्ट रिसर्च इंजीनियर (पीआरई) व अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाली लिखित परीक्षा एवं/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
10 वीं/12 वीं पास हैं, करें एयर फोर्स में क्लर्क सहित 154 पदों के लिए आवेदन
SFIO में प्राइवेट सेक्रेटरी सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
VRDE में जूनियर रिसर्च फेलो के 22 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation