UP Board कक्षा 12वीं गणित (Mathematics) के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 9th फ़रवरी 2018 को और द्वतीय प्रश्न पत्र की 12 फ़रवरी 2018 को निर्धारित समय 02: 00 P.M से आयोजित होने वाली है जो की 05 :15 P.M तक चलेगी. गणित एक ऐसा विषय है जिसमें आप काफी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी गणित विषय में अच्छी पकड़ होनी बहुत ज़रूरी है. यहाँ हम छात्रों को कक्षा 12वीं गणित के दोनों ही पत्र (प्रथम तथा द्वितीय) के सभी इकाईयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स से अवगत करा रहे हैं ताकि एग्जाम से पहले छात्र सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को सही तरीके से रिविज़न कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.
UP Board कक्षा 12वीं गणित (प्रथम पत्र) विषय के सभी इकाईयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
इकाई – 1 – बीजगणित
1 – आव्यूह
2 – सारणिक
|
इकाई – 2 – प्रतिलोम त्रिकोणमितीय फलन
|
बोर्ड परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज करने के कुछ सरल मंत्र
इकाई – 3 निर्देशांक ज्यामिती
1 – शंकु परिच्छेद –
2 – त्रिकोणमीय ज्यामिती का परिचय – त्रिविसिय अंतरिक्ष में निर्देश तथा निर्देशांक तल, एक बिंदु के निर्देशांक, दो बिन्दुओं के बीच दुरी तथा खण्ड सूत्र. |
UP Board कक्षा 12वीं गणित (द्वितीय-पत्र) विषय के सभी इकाईयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स:
इकाई – 1-अवकलन
1 - अवकलन तथा अवकलनियता-
2 – अवकलनों के अनुप्रयोग-
|
इकाई - 2- समाकलन
(1) समाकलन
(2) – समाकलनों के अनुप्रयोग
|
इकाई - 3-अवकल समीकरण
अवकल समीकरण
|
इकाई – 4-रैखिक प्रोग्रामन
रैखिक प्रोग्रामन
|
बोर्ड एग्जाम में पेपर को हल करने के आसान टिप्स
इकाई – 5-सदिश तथा त्रिविमीय ज्यामिति
सदिश तथा त्रिविमीय ज्यामिति
(1) दो रेखाओं के बीच का कोण . (2) दो तलों के बीच का कोण . (3) एक रेखा तथा एक तल के बीच का कोण. (4) एक बिन्दु की एक तल से दुरी.
|
अंत में, एक बात का विशेष ध्यान रखें. समय सीमा के भीतर उत्तर-पुस्तिका में सभी उत्तरों को पूरा कर उसे रीविजन करने के लिए आवश्यक है कि आपका टाइम मैनेजमेंट दुरुस्त हो. अपने तीन घंटे की परीक्षा में शुरुवात के 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और यह तय करने के लिए कि किस प्रश्न का उत्तर पहले देना है तथा अंत में इतना समय ज़रूर रखें की सभी उत्तरों के पुरे होने के बाद आप उसे एक बार सही तरीके से निरक्षण कर सकें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation