इंडियन आर्मी बीईजी एवं रूड़की सेंटर पर रिक्रूटंमेंट रैली का आयोजन 15 नवंबर 2016 से करेगी. पांच दिवसीय भर्ती प्रक्रिया का आयोजन बंगाल इंजीनियर ग्रुप, कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर द्वारा किया जायेगा.
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन/वार विडोज एवं सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन व इंटरनेशनल/नेशनल/स्टेट/डिस्ट्रिक्ट/यूनिवर्सिटी लेवल के स्पोर्स्ट्समेन के रियल ब्रदर्स कोटा के तहत किया जायेगा.
रैली का आयोजन सेनेट्री पैविलियन ग्राउंड, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर रूड़की में 19 नवंबर तक किया जाएगा. रैली का शेड्यूल नीचे दिये गये टेबल में देखा जा सकता है.
रैली का आयोजन सोल्जर जीडी/टीडीएन/सीएलके/एसकेटी/आइएम टेक्निकल की भर्ती के लिए किया जायेगा. योग्यता संबंधी विवरण नीचे दिये गये टेबल में देखा जा सकता है:
कैटेगरी |
योग्यता मानदंड |
|
शैक्षणिक योग्यता |
आयु सीमा |
|
सोल्जर टेक्निकल |
न्यूनतम कुल 50% अंकों एवं हर विषय में 40% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ व इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास. |
17.5-23 वर्ष |
सोल्जर जनरल ड्यूटी |
न्यूनतम कुल 45% अंकों एवं हर विषय में 33% अंकों के साथ 10वीं पास. या सिर्फ 12वीं पास. |
17.5-21 वर्ष |
सोल्जर टीडीएन |
10वीं पास - शेफ, वाशर मैन एवं सपोर्ट स्टाफ (ईआर) |
17.5-23 वर्ष |
सोल्जर सीएलके/एसकेटी/आइएम टेक्निकल (सिर्फ सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन/वार विडोज एवं सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन व इंटरनेशनल /नेशनल/स्टेट/डिस्ट्रिक्ट/यूनिवर्सिटी लेवल के स्पोर्स्ट्समेन के रियल ब्रदर्स के लिए) |
न्यूनतम कुल 50% अंकों एवं हर विषय में 40% अंकों के साथ 12वीं पास. न्यूनतन 40% अंकों के साथ 10वीं या 12वीं स्तर पर इंग्लिश व मैथ/एकाउंट्स/बुक कीपिंग अनिवार्य. |
17.5-23 वर्ष |
महत्वपूर्ण सूचना:
उम्मीदवार रैली के लिए पूरी तैयारी के साथ आयें. सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाएं - 15 पासपोर्ट साइज कलर फोटो, ओरिजिनल सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज बुक एवं पीपीओ, ओरिजिनल एजुकेशन सर्टिफिकेट, एनसीसी/स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट यदि कोई हो तो, नेटिविटीं/डोमिसाइल सर्टिफिकेट, पोलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट एवं निर्धारित प्रारूप के अनुसार एफिडेविट.
यह रैली सिर्फ सीएलके/एसकेटी/आइएम टेक्निकल (सिर्फ सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन/वार विडोज एवं सर्विसमेन/एक्स-सर्विसमेंन व इंटरनेशनल /नेशनल/स्टेट/डिस्ट्रिक्ट/यूनिवर्सिटी लेवल के स्पोर्स्ट्समेन के रियल ब्रदर्स के लिए के लिए है. इसमें नेवी, एयर फोर्स व पैरा मिलिट्री को शामिल नहीं किया गया है.
आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज में लेबोरेटरी असिस्टेंट की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए वेकेंसी
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप OMP, जोशीमठ (उत्तराखंड) में ट्रेड्समैन की भर्ती करेगा
इंडियन आर्मी भर्ती निदेशालय में टीजीसी -128 और टीईएस -40 के माध्यम से भर्ती