भारतीय नौसेना ने नौ सैनिक हथियार निरीक्षण पाठ्यक्रम जनवरी 2018 के माध्यम से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी)ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. अपेक्षित अनुशासनों के इंजीनियरिंग स्नातक इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 27 अप्रैल 2017तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापनसं. : डीएवीपी/10701/11 / 005 / 1718
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
•एसएससी ऑफिसर – 8 पद
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/प्रोडक्शन/इंस्ट्रूमेंटेशन/आईटी/कैमिकल/मेटलर्जी/एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई / बीटेक डिग्री. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी शारीरिक मानदंड भी पूरे करते हों. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अपेक्षित कद 157 सेमी और महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अपेक्षित कद 152 सेमी है.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियोंको बंगलौर/भोपाल/कोयंबटूर/विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2017 है.
PSC, पश्चिम बंगाल द्वारा 48 असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, शीघ्र करें आवेदन
PGIMER, चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट की वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation