रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (आरईबीआईटी), भारतीय रिज़र्व बैंक ने मैनेजर सहित विभिन्न 45 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी, 2017 को रात 10 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 7 फरवरी, 2017 को रात 10 बजे तक
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों का विवरण:
• साइबर सुरक्षा
1. AVP - सुरक्षा इंजीनियरिंग
2. प्रबंधक - सुरक्षा इंजीनियरिंग
3. प्रबंधक - नेटवर्क सुरक्षा
4. प्रबंधक - आवेदन और डाटाबेस सुरक्षा
5. प्रबंधक – एक्सेस और एसेट मैनेजमेंट सुरक्षा
6. प्रबंधक - ओएस और वेब सुरक्षा
7. प्रबंधक – एंड पॉइंट और मोबाइल सुरक्षा
8. AVP / वरिष्ठ प्रबंधक - सुरक्षा संचालन केंद्र
9. प्रबंधक - मैलवेयर विश्लेषक
10. प्रबंधक / एसोसिएट - थ्रेट इंटेलिजेंस
11. सीनियर मैनेजर – इंसिडेंट रिस्पांस
12. प्रबंधक - बीसीपी / डीआर
13. प्रबंधक - इंसिडेंट प्रबंधन
14. प्रबंधक - फोरेंसिक विशेषज्ञ
15. सीनियर प्रबंधक - कार्यक्रम प्रबंधन
16. प्रबंधक - परियोजना प्रबंधन कार्यालय (पीएमओ)
17. प्रबंधक - जी आर सी
• अनुसंधान और नवाचार (रिसर्च एंड इन्नोवेशन)
1. विपणन प्रबंधक
2. चीफ सोलूशन आर्किटेक्ट
3. टेक्निकल लीडर - थ्रेट इंटेलिजेंस
4. प्रबंधक - साइबर अपराध रिस्पांस
5. टेक्निकल लीडर - मोबाइल डिवाइस सुरक्षा
6. अनुसंधान विश्लेषक - सुरक्षा जागरूकता
• परियोजना प्रबंधन
1. AVP - आईटी उद्यम वास्तुकला (ईए)
2. AVP - आईटी परियोजना प्रबंधन कार्यालय (पीएमओ)
3. सीनियर प्रबंधक / प्रबंधक - आईटी परियोजना (3)
4. सीनियर प्रौद्योगिकी विश्लेषक / प्रौद्योगिकी विश्लेषक (3)
5. सीनियर व्यापार विश्लेषक / व्यापार विश्लेषक (3)
• सिस्टम लेखा परीक्षा
1. सीनियर वीपी / वीपी - प्रणाली लेखा परीक्षा
2. प्रबंधक - आवेदन लेखा परीक्षक
3. प्रबंधक - साइबर सुरक्षा लेखा परीक्षक
4. प्रबंधक - डाटाबेस लेखा परीक्षक
5. प्रबंधक - फोरेंसिक विशेषज्ञ
6. प्रबंधक - नेटवर्क लेखा परीक्षक
7. प्रबंधक - सर्वर लेखा परीक्षक
• कॉर्पोरेट सपोर्ट
1. AVP - कंपनी सचिव / वित्त प्रबंधक
2. प्रबंधक - मानव संसाधन जनरलिस्ट (इंगेजमेंट एंड कंप्लायंस)
3. एसोसिएट / प्रबंधक - सुविधा और प्रशासनिक
4. एसोसिएट - कार्यकारी सहायक
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार को अपने कार्य क्षेत्र में समुचित अनुभव हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उक्त पदों के लिए शोर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को कॉल/ ईमेल द्वारा सूचित किया जायेगा.
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क: शून्य
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी, 2017 को रात 10 बजे तक www.rebit.org.in पर अपने बायोडेटा के साथ आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं.
नोट: उक्त पदों के लिए केवल भारतीय नागरिक ही अपने आवेदन भेज सकते हैं.
रिज़र्व बैंक सूचना प्रोद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर सहित अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation