इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने रिसर्च ऑफिसर, रिसर्च मैनेजर और चीफ रिसर्च मैनेजर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापनसं.: आर एंडडी / 95
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 07 जुलाई 2017
पदों का विवरण :
•रिसर्च ऑफिसर (ग्रेड ए) : 31 पद
•रिसर्च मैनेजर (ग्रेड सी) / असिस्टेंट मैनेजर रिसर्च (ग्रेड बी) फ्यूल सेल एरिया में : 01 पद
•चीफ रिसर्च मैनेजर (ग्रेड ई) बायो टेक्नोलॉजी एरिया में : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•रिसर्च ऑफिसर (ग्रेड ए) : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होने के साथ स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्रियों में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त होने चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
रिसर्च ऑफिसर : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 32 वर्ष है.
रिसर्च मैनेजर :
•ग्रेड सी (ओबीसी) : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 39 वर्ष है.
•ग्रेड बी (ओबीसी) : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 35 वर्ष है.
•चीफ रिसर्च मैनेजर : इस पद के लिए ऊपरी आयु-सीमा 52 वर्ष है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों को वन-टियर / टू-टियर चयन-प्रक्रिया से गुजरना होगा. टू-टियर चयन-प्रक्रिया में प्रारंभिक व्यक्तिगत साक्षात्कार (पुन: पद के लिए पात्र अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर) और उसके बाद एक अंतिम व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकता है. व्यक्तिगत साक्षात्कार / अंत: क्रिया में अभ्यर्थियों के पद के लिए अपेक्षित तकनीकी और शोध संबंधी ज्ञान / अनुभव / अभिवृत्ति और व्यवहारात्मक क्षमताओं का आकलन किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क के रूप में रु.300/- का भुगतान करना होगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए वेबसाइट www.iocl.comके माध्यम से 07 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation