इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), असम ऑयलडिवीजन ने मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन और पी एंडयू विभागों के लिए जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 नवंबर 2016 को आयोजित परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
लिखित परीक्षा की तिथि :20 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(मेकेनिकल)- 06 पद
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(इलेक्ट्रिकल)- 12 पद
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(इंस्ट्रुमेंटेशन)- 06 पद
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(पी एंडयू)- 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(मेकेनिकल) :मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय पूर्णकालिक, नियमित/सैंडविच डिप्लोमा.
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(इलेक्ट्रिकल) : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय पूर्णकालिक, नियमित/सैंडविच डिप्लोमा.
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(इंस्ट्रुमेंटेशन) :इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रुमेंटेशनएंड कंट्रोल में 3-वर्षीय पूर्णकालिक, नियमित/सैंडविच डिप्लोमा.
•जूनियर इंजीनियरिंग सहायक-IV(पी एंडयू) : मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय पूर्णकालिक, नियमित/सैंडविच डिप्लोमा के साथ बायलर कंपीटेंसी सर्टिफिकेट.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 नवंबर 2016 को आयोजित परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation