इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने सुपरवाइजर (हॉस्पिटैलिटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और 05 से 20 फरवरी 2019 तक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - IRCTC/HRD/Fixed Term (Catering)/S1/2019.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आईएचएम / कोलकाता पी -16 तारताला रोड, कोलकाता 700088 - 05 और 06 फरवरी 2019
आईएचएम / गुवाहाटी अपर हेंगराबारी, चचल, बारबारी, दूरदर्शन क्वार्टर, गुवाहाटी - 781036 - 12 और 13 फरवरी
आईएचएम / हाजीपुर हाजीपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 19, हाजीपुर, बीआर 844101 - 19 और 20 फरवरी 2019
रिक्ति विवरण:
सुपरवाइजर (हॉस्पिटैलिटी) - 50 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
एनसीएचएमसीटी / भारत सरकार / एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हॉस्पिटैलिटी & होटेल एडमिनिस्ट्रेशन में फुल टाइम बी.एससी.
एफएंडबी इंडस्ट्री (प्रोडक्शन /सर्विस /ऑपरेशन इत्यादि ) वाली न्यूनतम दो साल का एफएसएसएआई सर्टिफिकेट. टीचिंग एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग पीरियड (इंडक्शन) को अनुभव के रूप में नहीं गिना जाएगा.
आयु सीमा:
30 साल
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को भेज सकते हैं तथा अपने आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों और तीन रीसेंट पासपोर्ट साइज़ की तस्वीरों की सत्यापित प्रतियों एवं अन्य दस्तावेजों को साक्षात्कार के स्थल पर जमा किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation