इंटर यूनिवर्सिटी त्वरक केंद्र (IUAC) ने साइंटिस्ट (ट्रेनी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन से 45 दिन (15 फरवरी 2017) के भीतर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण दिनांक:
• आवेदन जमा करने की तिथि: इस विज्ञापन के प्रकाशन से 45 दिनों के भीतर
इंटर यूनिवर्सिटी त्वरक केंद्र में पदों का विवरण:
• साइंटिस्ट (ट्रेनी) - 04 पद
साइंटिस्ट (ट्रेनी) के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव:
निरंतर अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ एमएससी (फिजिक्स). उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
साइंटिस्ट (ट्रेनी) के पदों के लिए आयु सीमा: 26 साल
इंटर यूनिवर्सिटी त्वरक केंद्र में साइंटिस्ट (प्रशिक्षु) के पद के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार IUAC की वेबसाइट पर http://www.iuac.res.in/admin/jobs/ से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की तारीख विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation