नई दिल्ली, 21 जुलाई 2023: दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल, जागरण फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्करण शुरू हो रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा जगत के कुछ दिग्गज सितारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिनमें स्वर कोकिला लता मंगेशकर, प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक, प्रसिद्ध अभिनेता विक्रम गोखले और जाने माने फिल्म निर्माता के विश्वनाथ शामिल हैं। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 3 अगस्त 2023 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, दिल्ली में किया जाएगा। इस फेस्टिवल के दौरान सिनेमा की कुछ वर्तमान और कुछ अतीत की बेमिसाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जैसा की हर साल की परम्परा है यह फेस्टिवल उन लीजेंडरी हस्तियों के भुलाए न जा सकने वाले काम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग पर अमिट प्रभाव छोड़ी है और वे फिल्मकारों एवं कलाकारों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस बार के फेस्टिवल में सदाबहार अभिनेता, लेखक व निर्देशक सतीश कौशिक पर स्पॉटलाइट होगी और 4 अगस्त 2023 को उनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ’कागज़’ की स्क्रीनिंग होगी। जाने माने फिल्म निर्माता और स्वर्गीय श्री सतीश कौशिक के करीबी सहयोगी, बोनी कपूर स्वर्गीय श्री सतीश कौशिक के बारे में फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के साथ बातचीत करेंगे। “कागज” फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बोनी कपूर, सतीश कौशिक के साथ काम करने के अपने अनुभवों व यादों को साझा करेंगे। कागज़ एक ऐसी मार्मिक कहानी है जिसने देश के भर के दर्शको के दिल को छुआ।
Delhi, brace yourselves for the most extraordinary international film festival of the year - the Jagran Film Festival! 🎬🌟 This is your chance to immerse yourself in the magic of cinema and rub shoulders with your beloved celebrities - an experience like no other! ✨ pic.twitter.com/cEI2heSQeg
— Jagran Film Festival (@jagranfilmfest) July 20, 2023
श्रद्धांजलियों को जारी रखते हुए, 5 अगस्त 2023 को महोत्सव में भारत रत्न लता मंगेशकर की सिनेमाई मास्टरपीस 'लम्हे' का प्रदर्शन किया जाएगा, जो उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इसके अलावा उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर भी मौजूद रहेंगे और वह हिंदी लेखक, संगीत और सिनेमा विद्वान यतींद्र मिश्रा से बातचीत करेंगे। दोनों व्यक्ति मिलकर लता जी के जीवन और उनकी कला के बारे में यादें साझा करेंगे। फिल्म ’लम्हे’ एक संगीतमय प्रेम कहानी है जिसमें रोमांस, नाटकीयता और संगीत का सुंदर संगम है। दिलकश गीत-संगीत तथा मुख्य अभिनेताओं श्रीदेवी और अनिल कपूर के अभिनय से सजी यह एक बेमिसाल फिल्म है।
जागरण फिल्म फेस्टिवल का एक भव्य समारोह शुरू होने जा रहा है, इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, पैनल डिस्कशन एवं कार्यशालाएं होंगी। इस साल के संस्करण में सिने जगत के दिग्गजों विक्रम गोखले और के विश्वनाथ के असाधारण करियर का जश्न मनाया जाएगा। ये कलाकार सिनेमा की दुनिया अपनी एक ऐसी विरासत छोड़ कर गए हैं जो उभरते कलाकारों व फिल्मकारों को प्रेरित करती रहेगी। यह महोत्सव दिल्ली से शुरू होकर मुंबई पहुंचेगा और कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर और सिलीगुड़ी जैसे कई शहरों से होकर गुजरेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु लॉग ऑन करें: www.jff.co.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation