झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले सप्ताह 21 पुलिस बिल्डिंग के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान झारखण्ड में शीघ्र ही 4500 पुलिस जॉब्स की जल्द ही घोषणा किये जाने की बात कही है. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की बहाली के लिए पुलिस बलों की प्रशंसा की.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर ने राज्य को पूरी तरह अपराध, भ्रष्टाचार एवं चरमपंथियों से मुक्त किये जाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने पुलिस बलों की संख्या बढ़ाये जाने की बात कही. उन्होंने 3000 पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं 1500 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू किये जाने की बात कही है.
उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए दिसम्बर माह तक रांची में CCTV कैमरा लगाये जाने का कार्य पूरा होने की बात कही है. इसके साथ ही सरकार ने 15 नये पुलिस डिवीज़न, 3 नये साइबर पुलिसस्टेशन एवं 3 ट्रांसपोर्ट पुलिस स्टेशन को मंजूरी दी है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक स्कीम की घोषणा की है जो 1 जनवरी 2018 से प्रभावी होगा. इस स्कीम के तहत वैसे पुलिस पर्सनल को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जायेगा जो त्यौहार के अवसर पर अपने घर से दूर रहकर राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए कार्य करते हैं. पुलिस महकमों के लिए सरकार की यह घोषणा सराहनीय है.
उद्घाटन शिविर में राज्य के शहीद पुलिस बलों के आश्रितों के साथ साथ पुलिस ड्यूटी के दौरान अपने शौर्य का परिचय देने वाले जवानों को भी सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation