झारखण्ड में टीचर के 17,572 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि इस हफ्ते समाप्त हो रही है. SSC ने इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.
यदि आप स्नातक हैं और बी. एड. की डिग्री आपके पास हैं तो फिर झारखण्ड में टीचर के 17,572 वेकेंसी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने टीजीटी शिक्षक के 17,572 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 06 जनवरी 2017 से आरंभ होगी और उम्मीदवार 05 फरवरी 2017 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
म्यूजिक और नॉन-म्यूजिक सहित कुल 17,572 रिक्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए साथ ही बी एड. की डिग्री होनी चाहिए. संगीत शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 पास के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए. इस के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. होना चाहिए.
वही म्यूजिक छोड़कर अन्य शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता संस्थान से बी.एड होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना से मदद ले सकते है.
उम्र सीमा:
- अनारक्षित आवेदकों के लिए: 40 वर्ष
- ओबीसी आवेदकों के लिए: 42 साल
- सभी श्रेणी के महिला आवेदकों के लिए: 43 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला आवेदकों के लिए: 45 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in के माध्यम से 05 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
-----
Comments
All Comments (0)
Join the conversation