जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग ने (JKPSC) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) [न्याय] परीक्षा 2018 में सफल उम्मीदवार 23 मार्च 2019 को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
जेकेपीएससी सिविल सेवा प्रेलिम्स परीक्षा 2018 के अनुसार, कुल 793 उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) [मुख्य] परीक्षा 2018 के में सफलता प्राप्त की.
सफल उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, पहले से ही जमा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (दस्तावेज) / दस्तावेजों सम्बन्धी किसी भी कमी की सूचना दी जाती है, इसे जानकारी के लिए अलग से अधिसूचित किया जाएगा.
परीक्षा शुरू होने से 3 सप्ताह पहले प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
जम्मू एवं कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) प्रारंभिक परीक्षा 2018 परिणाम जारी, 793 देंगे मुख्य परीक्षा
जम्मू-कश्मीर ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) प्रीलीम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) प्रीलीम्स परीक्षा 2018, 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित की गई. जिसमें 793 उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) [मुख्य] परीक्षा 2018 के लिए सफलता प्राप्त की है. अंक, कट ऑफ मार्क्स और जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) प्रीलीम्स परीक्षा की आंसर 'की' , जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) मेन्स परीक्षा 2018 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में अपलोड की जाएगी.
जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) प्रीलीम्स परीक्षा परिणाम 2018 डाउनलोड कैसे करें-
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट i.e. jkpsc.nic.in पर जाएं.
2. जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) [प्रारंभिक] परीक्षा, 2018 के मुखपृष्ठ पर चमकते हुए रिजल्ट पर क्लिक करें.
3. एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा इस पर योग्य उम्मीदवारों की अंक तालिका देख सकते हैं.
4. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते और डाउनलोड कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) मेन्स परीक्षा 2018 के लिए सफलता प्राप्त कर चुके हैं, वे परीक्षा शुरू होने से 3 सप्ताह पहले ई-प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का पालन करके सीधे अपना परिणाम देख सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) [प्रारंभिक] परीक्षा 2018 के परिणाम डाउनलोड करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation