JKPSC भर्ती 2017, असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

Nov 30, 2017, 13:16 IST

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के 8 पदों  पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

JKPSC Recruitment 2017
JKPSC Recruitment 2017

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के 8 पदों  पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या: 12- PSC (DR-P) OF 2017

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि: 28 दिसंबर 2017

JKPSC में पदों का विवरण:

• असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज: 8 पद 

असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज: एआईसीटीई / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बी.ई. (मैकेनिकल) और न्यूनतम आवश्यक शारीरिक गठन होना चाहिए.

पुरुष:

  • न्यूनतम ऊंचाई 05'-06 "
  • न्यूनतम छाती 32 "-33.6"

महिला:

  • न्यूनतम ऊंचाई 05'-02 "

असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के पदों के लिए सेवा चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

JKPSC में असिस्टेंट डायरेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:

ऑनलाइन आवेदन (www.jkpsc.nic.in ) के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2017 है.

JKPSC भर्ती 2017 की विस्तृत अधिसूचना

550+ असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब्स: 28 नवंबर के पहले करना होगा आवेदन

जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये

Rojgar Samachar eBook

टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News