जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने 10 प्रोजेक्ट फेलो सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 25 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि:
प्रोजेक्ट फेलो (सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज) पदों के लिए: 25 अप्रैल 2017
रिसर्च एसोसिएट एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट (स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस): 30 अप्रैल 2017
रिसर्च एसोसिएट एवं जेआरएफ (स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस): 28 अप्रैल 2017
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 10
प्रोजेक्ट फेलो (सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज): 01 पद
रिसर्च एसोशिएट एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट (स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस): 06 पद
रिसर्च एसोशिएट एवं जेआरएफ (स्कूल ऑफ सोशल साइंस): 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
प्रोजेक्ट फेलो (सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज): न्यूनतम 55% अंकों या बी+ ग्रेड के साथ रखने वाले मेहनती उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. नेट उत्तीर्ण योग्यता रखने वाले वरीयता.
रिसर्च एसोशिएट एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट (स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस):
प्रोजेक्ट असिस्टेंट: बॉयोलॉजी / केमिस्ट्री/ फिजिक्स में एमएससी या नैनोटेक्नोलॉजी/मैटेरियल साइंस में एमटेक डिग्री.
रिसर्च एसोसिएट: फिजिक्स / थिल फिल्म टेक्नोलॉजी में पीएचडी.
अधिमानता: संबंधित क्षेत्र में रिसर्च का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता.
रिसर्च एसोसिएट एवं जेआरएफ (स्कूल ऑफ सोशल साइंस):
रिसर्च एसोसिएट (आरए):
ज्योग्राफी में पीएचडी के साथ जियोमॉर्फोलॉजिकल मैपिंग, ग्लेशियल जियोमॉर्फोलॉजी, रिमोट सेंसिंग एवं जीआइएस में निपुणता; क्लाइमैटोलॉजिकल एवं हाइड्रोलॉजिकल एनालिसिस में रिसर्च अनुभव. यूजीसी/सीएसआइआर नेट उत्तीर्ण एवं संबंधित क्षेत्र में रिसर्च का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ):
फिजिकल ज्योग्राफी में विशिष्टता के साथ ज्योग्राफी में एमए/एमएससी और रिमोट सेंसिंग एवं जीआइएस के ज्ञान के साथ-साथ हाइ एल्टीट्यूड में कार्य का अनुभव. यूजीसी/सीएसआइआर नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में कॉम्पीटेंट अथॉरिटी का निर्णय अंतिम होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jnu.ac.in/ पर जाकर भर्ती संबंधित विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 25 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप ऑफिशियल वेबसाइट के कैरियर पेज http://www.jnu.ac.in/Career/currentjobs.htm से प्राप्त कर सकते हैं. पूर्ण पूर से भरे हुए आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 अप्रैल 2017 तक भेजें.
--------------------------------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
24-30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 11000+ सरकारी नौकरियां; IB, CRPF, डाक विभाग में मौका
ग्रेजुएट्स के लिए यहां निकली है 11000+ नौकरियां, भर्ती प्रक्रिया शुरू है जल्द करें आवेदन
Alert- 9000+ ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी, 10वीं पास हैं तो बिना देरी किये करें आवेदन
Comments