भारतीय वायु सेना ने जुलाई 2018 में प्रांरभ होने वाले एनसीसी विशेष प्रवेश पाठ्यक्रमों के माध्यम से फ्लाइंग और मीटरोलॉजी शाखाओं में कमीशंडऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त 2017तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : डीएवीपी/10801/11/0035/1718
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :31 अगस्त 2017.
पदों का विवरण :
•पीसी पुरुषों के लिए
•एसएससी पुरुषों और महिलाओं के लिए
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
फ्लाइंग 204/18F/PC/M204/18F/SSC/M & W:एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट और 10+2 स्तर पर गणित और फिजिक्स में न्यूनतम 60% अंक तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ न्यूनतम तीन-वर्षीय स्नातक डिग्री. या एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की सेक्शन ‘ए’ और ‘बी’ परीक्षा तथा किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं.
शारीरिक मानदंड :
कद : 162.5सेमी.
पैरों की लंबाई : न्यूनतम-99 सेमी, अधिकतम -120सेमी.
जाँघों की लंबाई : अधिकतम - 64 सेमी.
बैठे हुए कद : न्यूनतम -81.5 सेमी, अधिकतम - 96 सेमी.
वजन : कद और आयु के अनुपात में.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
शारीरिक मानदंड :
कद : 157 सेमी(महिलाओं के लिए 152 सेमी)
वजन : कद और आयु के अनुपात में.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन द्विस्तरीय चयन-प्रक्रिया और फ़्लाइंग शाखा के लिए कंप्यूटरीकृत पाइलट सिलेक्शन सिस्टम (सीपीएसएस) के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास हैं तो 30,000 से अधिक उठायें सैलरी, यहां करें अप्लाई
झारखण्ड में 690+ पुलिस रेडियो ऑपरेटर जॉब्स; महिलाओं के लिए 229 पद आरक्षित, जल्द करें आवेदन
MP व्यापम में सूबेदार एवं सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु चयन परीक्षा 2017, 611 पदों हेतु करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation