साइकियाट्रिस्ट का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों (जैसे-एम्स, ईएसआइसी आदि), मेडिकल शिक्षा संस्थानों, रक्षा मंत्रालय के अधीन अस्पतालों, स्वास्थ्य कार्यक्रमों (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) आदि में होता है. साइकियाट्रिस्ट का कार्य होता है कि वह अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में दाखिल मरीजों का परीक्षण एवं स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करे, मानसिक रोगियों का इलाज करे, समय-समय पर जांच, आदि करे, किसी भी प्रकार की असामान्य एवं अनियंत्रित स्थिति में रोगी को अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रेफर करे और मानसिक रोगियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं या कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करे.
साइकियाट्रिस्ट की भूमिका अस्पतालों के मानसिक रोग चिकित्सा विभाग में बहुत महत्वपूर्ण होती है. साइकियाट्रिस्ट को सुनिश्चित करना होता है कि किसी भी मरीज को कौन सा इलाज दिया जाना है, कितने दिन तक इलाज चलेगा, उसके लिए क्या-क्या परीक्षण करने होंगे और संबंधित बीमारी के लिए किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए. इसलिए साइकियाट्रिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको मानसिक रोगों एवं उनके उपचार की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.
साइकियाट्रिस्ट के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
साइकियाट्रिस्ट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइकियाट्रिस्ट में एम. डी. उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित अस्पताल में साइकियाट्रिस्ट के रूप में पूर्व अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों का मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकरण होना अनिवार्य है.
साइकियाट्रिस्ट के लिए कितनी है आयु सीमा?
सरकारी संस्थानों में साइकियाट्रिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए आमतौर पर अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है.
साइकियाट्रिस्ट के लिए चयन प्रक्रिया
साइकियाट्रिस्ट के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. हालांकि, कुछ संस्थान साइकियाट्रिस्ट के पद के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा को भी शामिल करते हैं.
कितनी मिलती है साइकियाट्रिस्ट को सैलरी?
साइकियाट्रिस्ट के पद पर आमतौर पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है और रु. 80,000 तक मासिक वेतन दिया जाता है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.
साइकियाट्रिस्ट की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
साइकियाट्रिस्ट का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों के तहत चलाये जा रहे अस्पतालों (जैसे- एम्स, ईएसआइसी, आदि), मेडिकल शिक्षा संस्थानों, रक्षा मंत्रालय के अधीन अस्पतालों, स्वास्थ्य कार्यक्रमों (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) आदि में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation