पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य से जुड़े मंत्रालयों एवं विभागों, विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं (जैसे- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, परिवार एवं बाल कल्याण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण), आदि के अंतर्गत होता है. ज्यादातर मामलों में पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट का पद संबंधित विभाग में संविदा या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति होती है जो कि एक निश्चित कार्यकाल तक के लिए होती है. पब्लिक हेल्थ कसंल्टेंट का कार्य होता है कि वह केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थय से संबंधित परियोजनाओं के लिए अपनी नियुक्ति के क्षेत्र (ज्यादातर- जिले स्तर पर) में क्रियान्वयन से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करे. साथ ही, योजनाओं के प्रभावों एवं परिणामों पर विस्तृत रिपोर्ट बनाये और संबंधित अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार योजनाओं के लाभार्थियों को बढ़ाने के लिए कार्य करे.
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट की भूमिका सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं सफलता के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं लक्षित जन समूहों, क्रियान्वयन के चरणों, लाभार्थियों, और कार्यक्रम की रिपोर्ट बनाने जैसे कार्यों एवं दायित्वों का पूरी जानकारी हो. कार्यक्रम के निदेशक, आदि अधिकारियों के निर्देश पर कार्यों को तय-सीमा में निपटाने में पारंगत होना चाहिए.
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक डिग्री (एमबीबीएस/बीडीएस/आयुष/नर्सिंग, आदि) उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कुछ रिक्तियों में न्यूनतम योग्यता परा-स्नातक (एमडी, एमएस, चिकित्सा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) उत्तीर्ण मांगी जाती है. किसी सरकारी संगठन या विभाग में पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट के तौर पर कार्य का अनुभव होना चाहिए.
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट के लिए कितनी है आयु सीमा?
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष या अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
कितनी मिलती है पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट को सैलरी?
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट के पद पर ज्यादातर मामलों में संविदा के आधार पर नियुक्ति होने के कारण समेकित वेतन दिया जाता है जो कि रु. 50000/- तक होती है. इसके अतिरिक्त गृह किराया भत्ता (एच.आर.ए.), परिवहन भत्ता, आदि देय होता है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
पब्लिक हेल्थ कन्सल्टेंट का पद केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य से जुड़े मंत्रालयों एवं विभागों, विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं (जैसे- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, परिवार एवं बाल कल्याण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण), आदि में होने के कारण इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation