टीचिंग असिस्टेंट का पद ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाये जा रहे विश्वविद्यालयों, संबद्ध महाविद्यालयों, स्वायत्त महाविद्यालयों, विभिन्न विषयों के अन्य शैक्षणिक संस्थानों, आदि में होता है. टीचिंग असिस्टेंट का कार्य होता है कि वह सम्बन्धित विषय में कक्षाओं के आयोजन से लेकर, अध्यापन के लिए आवश्यक निर्देश, प्रबंधन और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करे ताकि उस विषय के अध्यापन से लेकर प्रैक्टिकल आदि में छात्रों का सहयोग दे और आवश्कता पड़ने पर सम्बन्धित कक्षा में शिक्षण कार्य सम्पन्न करे.
टीचिंग असिस्टेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपके पास संबंधित विषय पर अच्छी पकड़ हो और आपमें टीचिंग के प्रति अभिरूचि हो. इसके साथ ही, यदि आपको अध्यापन के कार्यों से लगाव है तो टीचिंग असिस्टेंट की जॉब प्रोफाइल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
टीचिंग असिस्टेंट के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
टीचिंग असिस्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार सम्बन्धित विषय में परा स्नातक डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और उस विषय में नेट या सीएसआइआर नेट या एएसआरबी नेट या स्लेट या गेट उत्तीर्ण हो. सम्बन्धित विषय में पीएचडी या एमफिल डिग्री उत्तीर्ण या शिक्षण में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाती है.
टीचिंग असिस्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया
आमतौर पर टीचिंग असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक रिकॉर्ड, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एवं व्यक्तिगत परीक्षा (पर्सनल इंटरव्यू) के आधार पर किया जाता है. हालांकि, अधिक संख्या में रिक्त पद होने पर या आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित चयन अथॉरिटी लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकती है.
कितनी मिलती है टीचिंग असिस्टेंट को सैलरी?
टीचिंग असिस्टेंट का पद ज्यादातर मामलों में अस्थायी आधार पर होता है. इसलिए टीचिंग असिस्टेंट के पद पर आमतौर पर रु. 25000-35000 तक सैलरी दी जाती है जो कि शिक्षण के विषय के अनुसार अलग-अलग होती है. कुछ संस्थानों में प्रति लेक्चर के आधार पर पारिश्रमिक दिया जाता है जो कि अधिकतम रु. 25000-35000 तक हो सकता है.
टीचिंग असिस्टेंट को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
टीचिंग असिस्टेंट की सरकारी नौकरियां ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाये जा रहे विश्वविद्यालयों, संबद्ध महाविद्यालयों, स्वायत्त महाविद्यालयों, विभिन्न विषयों के अन्य शैक्षणिक संस्थानों, आदि में होती हैं. टीचिंग असिस्टेंट के पद रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों निकलती रहती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation