केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी पदों पर भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन परिक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल पोर्टल mecbsekvs.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय विद्यालय संगठन 6205 रिक्तियों हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन करने जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया सितंबर 2016 में आरंभ हुई थी. केवीएस शिक्षण कर्मियों के पदों प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी), प्राइमरी टीचर (पीआरटी) एवं प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर एवं प्राइमरी टीचर (संगीत) पदों के लिए अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर बनायी जाएगी. परीक्षा देश भर के कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड के लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर और रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस संबंध में सूचना केवीएस की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में: केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट (XXI – 1860) के तहत 15 दिसंबर 1965 को की गयी थी. संगठन देश कुल 1141 विद्यालयों का संचालन करता है, जिसमें तीन विदेश में, पांच शिक्षा एवं प्रशिक्षण के जोनल संस्थान और 25 क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation