अगर आप उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का सपना संजोये हैं तो एक शानदार अवसर आपके सामने हैं. ऐसा अवसर बहुत कम मिलते हैं जहाँ सिर्फ उत्तर प्रदेश में लगभग 3383 रिक्तियों आपके आवेदन का इन्तजार कर रही है. जी हाँ, प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए प्रयासरत और इच्छुक उम्मीदवार को अपनी किस्मत आजमाने के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ वे विभिन्न विभागों,शैक्षिक संस्थाओं,हाई कोर्ट सहित यूपीपीएससी में चिकित्सा अधिकारी, इंजीनियर, जूनियर रिसर्च फैलो सहित गैर शिक्षण के 3383 रिक्त पदों के लिए आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं
शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि के मामले में वैसे उम्मीदवार जो न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा करते हैं, वे इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर संबंधित व्यक्ति या विभाग को आवेदन पत्र भेज सकते हैं. हालाँकि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिन पदों के लिए आवेदन कर रहे है, वे उसके लिए जरुरी पात्रता मानदंड पूरा करते हैं अन्यथा उन्हें बाद में निराशा झेलनी पद सकती है यदि उनके फॉर्म अयोग्य घोषित होते हैं. इसकी लिए जरुरी है कि वे आवेदन के दौरान सावधानी बरते और अध्ययन कर कुशलता के साथ आवेदन पत्र को भेजें.
विस्तृत पात्रता मानदंड, कार्य अनुभव आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन भेज सकते हैं.
एएमयू | जूनियर रिसर्च फेलो-02 पद | |
एसएसपीएचपीजीटीआई नोएडा | शिक्षण और गैर शिक्षण 601 पद | |
एमजीकेवीपी | एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट- 02 पद | |
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज | नॉन टीचिंग स्टाफ 47 पद | |
UPSSSC | इंस्ट्रक्टर 299 | |
उच्च न्यायालय इलाहाबाद | 343 समीक्षा अधिकारी | |
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, झांसी | अनुसंधान सहायक व अन्य 47पदों | |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग | प्रवक्ता समेत 1343 पद | |
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन | मेंटेनर सहित अन्य 745 पद | |
श्री रंगलक्ष्मी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, वृंदावन | फैकल्टी के 04 पद | |
STPI नॉएडा | सहायक एवं एमटीएसएस 11 पद | |
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी | असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य 08 पद |
|
सीबीएमआर | रिसर्च एसोसिएट के 02 पद |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation