एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्रों की सूची

Jan 13, 2017, 18:39 IST

एसएससी ने डाक सहायक/ शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर और कोर्ट क्लर्कों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

एसएससी ने डाक सहायक/ शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर और कोर्ट क्लर्कों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। एसएससी सीएचएसएल के कैलेंडर का अनुमान इस प्रकार लगाया गया है–

i. आवेदन पत्र जारी करनाः 8 अक्टूबर 2016
ii. पंजीकरण की अंतिम तारीखः 25 नवंबर 2016  
iii. टीयर–I के लिए ई–एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखः 26 दिसंबर 2016
iv. टीयर– I परीक्षा की तारीखः 7 जनवरी  2017- 8 फरवरी 2017
v. टीयर– I परीक्षा के नतीजों की घोषणाः अप्रैल 2017
vi. टीयर– II परीक्षा की तारीखः अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी

फॉर्म भरने के चरण के दौरान करीबी और परिवहन के औपचारिक माध्यमों के जरिए  आसानी से पहुंचे जा सकने वाले केंद्रों को चुनने की सलाह दी जाती है. केंद्रों के आवंटन में किसी प्रकार का आक्षरण लागू नहीं है|

क्षेत्रीय कार्यालय के पते के साथ परीक्षा केंद्रों का विवरण नीचे वर्णित है–

परीक्षा केंद्र और सेंटर कोड

आवेदन भेजने का पता

आगरा (3001), इलाहाबाद (3003), बरेली (3005), गोरखपुर (3007), कानपुर (3009), लखनऊ (3010), मेरठ (3011), वाराणसी (3013), भागलपुर (3201), मुजफ्फरपुर (3205), पटना (3206)

क्षेत्रीय निदेशक (सीआर), कर्मचारी चयन आयोग, 21- 23, लोअर रोड, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश– 211 002.

गैंगटोक (4001), रांची (4205), बारासात (4402), बेहरमपुर (4403), चिनसुरह (4405), जलपाईगुड़ी (4408), कोलकाता (4410), मालदा(4412), मिदनापुर (4413), सिलिगुड़ी (4415), भुवनेश्वर (4604), कटक (4605), क्योंझरगढ़ (4606), संबलपुर (4609), पोर्ट ब्लेयर (4802)

क्षेत्रीय निदेशक (ईआर), कर्मचारी चयन आयोग, 1 एमएसओ भवन (8वां तल) 234/4. आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड़, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700020

बैंगलोर (9001), धाड़वार (9004), गुलबर्गा (9005), मैंगलोर (9008), मैसूर (9009), कोच्ची (9204), कोझीकोड़ (कालीकट) (9206), तिरुवअनंतपुरम (9211), त्रिशूर (9212),

क्षेत्रीय निदेशक (केकेआर), कर्मचारी चयन  आयोग, प्रथम तल, “ई” विंग, केंद्रीय सदन, कोरामंगला, बैंगलोर, कर्नाटक–560034

 

अल्मोड़ा (2001), देहरादून (2002), हल्द्वानी (2003), श्रीनगर (उत्तराखंड) (2004), हरिद्वार (2005), दिल्ली  (2201), अजमेर (2401), अलवर (2402), बीकानेर (2404), जयपुर (2405), जोधपुर (2406), कोटा(2407), श्रीगंगानगर (2408), उदयपुर (2409)

क्षेत्रीय निदेशक (एनआर), कर्मचारी चयन आयोग, ब्लॉक सं. 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110504

ईटानगर (5001), डिब्रूगढ़ (5102), गुवाहाटी ( ), दिसपुर  (5105), जोरहाट (5107), सिलचर (5111), कोहिमा (5302), शिलांग (5401), इंफाल (5501), चूराचांदपुर  (5502), अगरतला (5601), आइजल (5701)

क्षेत्रीय निदेशक (एनईआर) कर्मचारी चयन आयोग, हाउसफेड कॉम्प्लेक्स, वेस्ट इंड ब्लॉक, अंतिम गेट, बेलटोला बशिष्ठ रोड, दिसपुर, गुवाहाटी, असम– 781 006

गुंटूर(8001), हैदराबाद (8002), कुर्नूल (8003), राजमुंदरी (8004), तिरुपति  (8006), विशाखापट्टनम (8007), चेन्नई (8201), कोयंबटूर (8202), मदुरै (8204), तिरुचिरापल्ली (8206), तिरुनेलवेली (8207), पुडुचेरी  (8401)

क्षेत्रीय निदेशक (एसआर), कर्मचारी चयन आयोग, ईवीके संपत भवन, दूसरा तल, कॉलेज रोड, चेन्नई, तमिलनाडु–600006

अहमदाबाद (7001),  वड़ोदरा (7002), राजकोट (7006), सूरत (7007), भावनगर (7009), कच्छ (7010), अमरावती (7201), औरंगाबाद (7202), कोल्हापुर (7203), मुंबई (7204), नागपुर (7205), नांदेड़ (7206), नाशिक (7207), पुणे (7208), ठाणे (7210), भंडारा (7211), चंद्रपुर (7212), अकोला (7213), जलगांव (7214), पण्जिम (7801),

क्षेत्रीय निदेशक (डब्ल्यूआर), कर्मचारी चयन आयोग, प्रथम तल, साउथ विंग, प्रतिष्ठा भवन, 101 एम.के.रोड, मुंबई, महाराष्ट्र– 400020

भोपाल (6001), छिंदवाड़ा (6003), गुना (6004), ग्वालियर (6005), इंदौर (6006), जबलपुर (6007), खांडवा (6009), रतलाम (6011), सतना (6014), सागर  (6015), अंबिकापुर (6201), बिलासपुर (6202) जगदलपुर (6203), रायपुर (6204), दुर्ग (6205),

डिप्टी डायरेक्टर (एमपीआर), कर्मचारी चयन आयोग, “ निशांत विला” एफ. जलविहार कॉलोनी, रायपुर, छत्तीसगढ़– 492001

अनंतनाग (1001), बारामुला (1002), जम्मू (1004), लेह (1005), रजौरी (1006), श्रीनगर ( जेएंडके) (1007), कारगिल (1008), डोड्डा (1009), हमीरपुर  (1202), शिमला (1203), भठिंडा (1401), जालंधर (14 02), पटियाला (1403), अमृतसर (1404), चंडीगढ़ (1601),

डिप्टी. डायरेक्टर (एनडब्ल्यूआर), कर्मचारी चयन आयोग, ब्लॉक सं. 3, भू– तल, केंद्रीय सदन, सेक्टर–9, चंडीगढ़-160017

अब आप में से ज्यादातर यही सोच रहे होंगे कि एसएससी कैसे उम्मीदवारों को केंद्रों का आवंटन करता है. उत्तर है- एसएससी परीक्षा केंद्र के आवंटन के लिए बहुत मामूली सी रणनीति अपनाता है. उम्मीदवारों को उनके चुने गए विकल्प वाला केंद्र आवंटित कर दिया जाता है और उप– केंद्र का आवंटन उनके टिकट संख्या के अनुसार होता है. लेकिन कभी– कभी उपलब्ध क्षमता के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में एसएससी उम्मीदवारों को आवेदन किए गए परीक्षा केंद्रों के सबसे नजदीकी अन्य परीक्षा केंद्र पर शिफ्ट कर देता है. इस संदर्भ में महिलाएं एवं विकलांगों को छूट दी गई है. इन्हें आमतौर पर वांछित/ भरे गए परीक्षा केंद्र दिए जाते हैं|

शुभकामनाएं।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News