महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय(एनएलयू) ने प्रोफेसर एवं अन्य शैक्षिक तथा गैर-शैक्षिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 16 जनवरी 2017 तक एनएलयू की वेबसाइट www.nlumumbai.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :16 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पद का नाम :
- प्रोफेसर (विधि) – 05 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (विधि) – 06 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर – 04 पद [03 – विधि और 01 – समाजशास्त्र]
- रजिस्ट्रार – 01 पद
- सहायक रजिस्ट्रार – 02 पद
- सहायक वित्त अधिकारी – 01 पद
- सहायक लाइब्रेरियन – 01 पद
- सेमी-प्रोफेशनल असिस्टेंट – 04 पद [संविदात्मक]
- अनुभाग अधिकारी – 01 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर – 08 पद [संविदात्मक]
- मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) – 05 पद [संविदात्मक]
- कुलपति का सचिव – 01 पद
- जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) – 01 पद [संविदात्मक]
- निजी सचिव – 01 पद
- वैयक्तिक सचिव – 01 पद
- फ्रंट ऑफिस मैनेजर – 01 पद [संविदात्मक]
- होस्टल सुपरवाइजर – 02 पद
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 02 पद
- सहायक इंजीनियर – 01 पद
- आंतरिक लेखापरीक्षा अधिकारी – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
- प्रोफेसर (विधि) : संबंधित विशेषज्ञता में पीएचडी डिग्री या विधि के अनुशासन में एलएलडी डिग्री.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और/या वैयक्तिक साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए 16जनवरी 2017 तक एनएलयू की वेबसाइट www.nlumumbai.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation