रक्षा मंत्रालय (नौसेना) ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर तकनीकी अधिकारी (समूह 'ए' राजपत्रित) के 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन की तारीख से 60 दिन (16 अगस्त 2017) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन की तारीख से 60 दिन (16 अगस्त 2017) के भीतर.
पदों का विवरण:
• तकनीकी अधिकारी (समूह 'ए' राजपत्रित) - 08 पद
तकनीकी अधिकारी (समूह 'ए' राजपत्रित) के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / समुद्री / नौसेना आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो.
आवश्यक अनुभव:
उम्मीदवार को डॉकयार्ड / रिपेयर यार्ड में उत्पादन, नियोजन और नियंत्रण / पानी के भीतर पेंट / शिप्स की डॉकिंग और अनडॉकिंग/ हथियार उपकरण लगाने/ सभी विद्युत पहलु / प्रोग्रामिंग, डाटा विश्लेषण / इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग में 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: 56 साल से अधिक नहीं हो.
रक्षा मंत्रालय में तकनीकी अधिकारी (समूह 'ए' राजपत्रित) के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन की तिथि से 60 दिन (16 अगस्त 2017) के भीतर सिविलियन पर्सनल निदेशक, एमओडी (नौसेना), डी -2 विंग, सेना भवन, कक्ष नंबर 102, नई दिल्ली -110011 के पते पर सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन भेज सकते हैं.
NIRDPR, हैदराबाद में टाइपिस्ट और अपर डिवीजन क्लर्क के 21 पदों के लिए निकली वेकेंसी
ADCC बैंक में ऑफिसर और क्लर्क के 156 पदों पर निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 30 जून
अहमदनगर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर के 104 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
अहमदनगर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क के लिए 52 वेकेंसी, ग्रेजुएट के लिए मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation