अगर आप स्टेनो एवं क्लर्क बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में एक सुनहरा अवसर आपका इन्तजार कर रहा है. जी हाँ, गृह मंत्रालय के अंतर्गत महानिदेशालय, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एएसआई(स्टेनो) एवं एचसी के कुल 157 वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
बीएसएफ में दिये गए अधिसूचना के अनुसार एएसआई (स्टेनो) के लिए कुल 36 जबकि एचसी(मिनिस्ट्रिअल) के लिए कुल 121 वेकेंसी है. जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
एएसआई (स्टेनो) के पदों के लिए पे स्केल रुपया 5200-20200, ग्रेड पे रुपया 2800 पे बैंड-1 निर्धारित है. वही एचसी(मिनिस्ट्रिअल) पदों के लिए 5200-20200, ग्रेड पे रुपया 2400 पे बैंड-1 होगी. हालाँकि उक्त दोनों ही पे स्केल प्री-रिवाइज्ड है.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्हें शॉर्ट हैण्ड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में होना चाहिए या हिंदी में 10 मिनट में होना चाहिए. डिक्टेशन को अंग्रेजी में ट्रांसक्रिपशन की गति 50 मिनट जबकि हिंदी में 65 मिनट होना चाहिए. टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 वर्ड प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 वर्ड प्रति मिनट होना चाहिए.
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित होगी जिसमे पहले चरण में उन्हें लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दुसरे चरण के लिए बुलाया जायेगा जिसमे उन्हें स्किल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा. स्किल टेस्ट में उन्हें टाइपिंग और शॉर्ट हैण्ड टेस्ट से गुजरना होगा.
मेडिकल टेस्ट में उनके विज़न टेस्ट,फ्लैट-फूट, नॉक-नी आदि विषमताओं की जांच की जाएगी क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की लिए यह समस्या उनके लिए दौड़ से हटने का एक कारन हो सकती है.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार अपना आवेदन 24 दिसंबर 2016 तक अर्थात विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation