महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने महा मेट्रो नागपुर के अंतर्गत भर्ती हेतु जेजीएम (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 21 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एनएमआरसीएल/एचआर/09/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने के अंतिम तिथि : 21 जून 2017.
पदों का विवरण :
•JGM (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
JGM (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से जनसंचार/पत्रकारिता/जनसंपर्क/लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्री और किसी पीएसयू/सरकारी संगठन में कॉरपोरेटकम्युनिकेशन)/मीडिया/पीआर का 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और चिकित्सा-परीक्षण में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र ‘अपर महाप्रबंधक, (एचआर), एनएमआरसीएल, मेट्रो हाउस, 28/2, आनंद नगर, सीके नायडू रोड, सिविल लाइंस, नागपुर’ को भेज सकते हैं.आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 जून 2017 है.
आवेदन-शुल्क : रु.400 (एससी/एसटी को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation