पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी), नई दिल्ली ने मंत्रालय और राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय (एनएमएनएच) में सीधी भर्ती के लिए साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिन (03 जनवरी 2017) के भीतर आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन नं .: 2016/01/02 - P.III
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिन के भीतर
पदों का विवरण:
• पर्यावरण एवं वन मंत्रालय साइंटिस्ट 'डी' - 01 पद
• पर्यावरण एवं वन मंत्रालय साइंटिस्ट 'सी' - 02 पद
• निदेशक (एनएमएनएच) / साइंटिस्ट 'ई' - 01 पद
• पर्यावरण एवं वन मंत्रालय साइंटिस्ट 'सी' लेवल 11 - 02 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसचूना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय वैज्ञानिक 'डी', निदेशक (एनएमएनएच) / साइंटिस्ट 'ई' - 40 साल
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय वैज्ञानिक 'सी', पर्यावरण एवं वन मंत्रालय साइंटिस्ट 'सी' स्तर 11 - 35 साल
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.envfor.nic.in से या नीचे दिए गए लिंक से फार्म डाउनलोड करके अवर सचिव, पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन (एमओईएफएफसी), इंदिरा पर्यावरण भवन, जोर बाग रोड, नई दिल्ली – 110003 के पते पर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर आवेदन भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation