MP Board Result 2022: एमपीबीएसई द्वारा एमपी हाई स्कूल परीक्षाफल की घोषणा आयोजित होने वाले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. इसके बाद मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2022 देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर सक्रिय किया जाएगा. साथ ही, छात्र अपना मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 SMS के माध्यम से भी देख सकेंगे. वहीं, छात्र-छात्राएं अपना मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 को जागरणजोश डॉट कॉम (Jagranjosh.com) पर भी देख सकेंगे. जागरणजोश पर मध्यप्रदेश बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2022 देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गया है.
मध्यप्रदेश में छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th and 12th Result 2022) जारी करेगा. बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in तथा mponline.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा.
मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उपस्थित रहे छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in को समय-समय पर चेक करते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कब हुई थी बोर्ड परीक्षा?
बता दें कि मध्यप्रदेश में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित की गई थी. दोनों परीक्षाओं में मध्यप्रदेश के 18 लाख छात्र बैठे थे. रिपोर्ट के अनुसार, कॉपियों का मूल्यांकन बोर्ड की तरफ से एक सप्ताह पूर्व ही किया जा चुका है.
इंटरनेट न रहने पर करे ये काम
MPBSE10/MPBSE12 (स्पेस) रोल/आवेदन संख्या लिखें तथा SMS फॉर्मेट में परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे 56263 पर भेजें. मैसेज भेजते ही रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
बता दें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर Click करें.
पर्सनल डिटेल्स एंटर कर सबमिट करें.
Result आपके सामने होगा.
पिछले साल बोर्ड परीक्षा सभी पास
पिछले साल कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा प्रभावित हुई थी. बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए थे. सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए थे. हाई स्कूल एवं इंटर कक्षाओं में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
पिछली बार रिजल्ट कब जारी किया गया था?
पिछली बार कोरोना के चलते मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, ऐसे में आंतरिक मूल्याकंन के जरिए रिजल्ट 14 मई को जारी किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation