MP Sarkari Naukari 2024: ऊर्जा विभाग के अधीन जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी एवं तीनों ही वितरण कंपनियों में प्रथम चरण में विभिन्न 2573 पदों की भर्ती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। शासन के संकल्प पत्र के तहत की जा रही इन भर्तिय़ों के ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से 23 जनवरी 2025 तक www.mponline.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई ने जानकारी दी है कि प्रदेशस्तरीय भर्ती प्रक्रिया के लिए पश्चिम क्षेत्र को नोडल कंपनी बनाकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कंपनियों में जिन पदों पर भर्ती की जाना हैं, उनमें कार्यालय सहायक श्रेणी – 3, लाईन परिचालक (वितरण), सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) मैकेनिकल, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता/सहायक प्रबंधक ( ट्रांस./वितरण/संयंत्र-इलेक्ट्रिकल) सहायक विधि अधिकारी/ विधि सहायक आदि शामिल हैं। साथ ही सहायक प्रबंधक (मा.सं.), सहायक प्रबंधक (सू. प्रौ.), संयंत्र सहायक- मैकेनिकल, संयंत्र सहायक (इलेक्ट्रिकल), औषधि संयोजक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर (पट्टी बंधक), स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, सुरक्षा सैनिक, प्रोग्रामर, कल्याण सहायक, सिविल परिचारक इत्यादि पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर कैरिअर लिंक पर अथवा www.mponline.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
पात्रता:
उम्मीदवार को केन्द्र या राज्य शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक (12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | एवं 2: उक्त के अतिरिक्त उम्मीदवार को निम्नांकित में से कोई एक कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है : (i) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, या (ii) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, या (iii) NIELIT (पूर्ववर्ती DOEACC) से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा, या (iv) शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या (v) NCVT, नई दिल्ली या SCVT, मध्य प्रदेश से "कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)" में एक वर्ष का पाठ्यक्रम |
सभी पदों के लिए विस्तृत पात्रता जानने के लिए अधिसूचना पढ़ें.
एमपी विद्युत् कंपनी भर्ती अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
आयु सीमा:
- आयु सीमा की गणना केलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी 2024 से की जावेगी।
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार रहेगी |
- सुरक्षा उपनिरीक्षक एवं सुरक्षा सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होगी I
आवेदन कैसे करे:-
- आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से, एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (www.mponline.gov.in अथवा iforms.mponline.gov.in) पर स्वीकार किये जायेगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नही किये जायेंगे ।
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशानिर्देश/ जानकारी एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (www.mponline.gov.in) के पोर्टल मे उपलब्ध है।
- आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (www.mponline.gov.in) के पोर्टल मे दिये गये अनुदेशो एवं म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. इंदौर की वेबसाईट में दी गई भर्ती नियम- पुस्तिका का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें।
- आवेदक के पास स्वयं का ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन मे पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर का आगामी एक वर्ष तक क्रियाशील होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर को परिवर्तित नही किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा सभी महत्वपूर्ण पत्राचार आनलाईन आवेदन मे आवेदक द्वारा पंजीकृत ई-मेल आई.डी अथवा मोबाईल नम्बर पर ही किये जायेगे।
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु सहायता के लिये आवेदन पोर्टल में दिये गये "हेल्प डेस्क" टैब के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है अथवा हेल्प लाईन नम्बर - 0755-6720200 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation