मध्य प्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त किए जाने के लिए फराश, वाटरमैन और चपरासी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 31/SLSA/1876/2016
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•फराश, वाटरमैन और चपरासी– 03 पद
•फराश, वाटरमैन और चपरासी– 03 पद
•फराश, वाटरमैन और चपरासी– 60 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
फराश/वाटरमैन/चपरासी : अभ्यर्थी को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से VIII कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु-सीमा :अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और स्वास्थ्य-परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र ‘सचिव/जिला और सत्र न्यायालय जज, मध्य प्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, सी-2, दक्षिण सिविल लाइंस को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2016 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation