MPESB Group 5 Paramedical Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने स्टाफ नर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन, रेडियोग्राफर और अन्य सहित विभिन्न पैरामेडिकल और नर्सिंग पदों के लिए ग्रुप 5 परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। 15 से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित MPESB ग्रुप-5 भर्ती 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट: esb.mp.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
MPESB Group 5 Result 2025 Download Link
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से एमपी ग्रुप 5 पैरामेडिकल रिजल्ट 2025 देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को Application No और Date of Birth के साथ अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
MPESB Group 5 Result 2025 Link | यहां क्लिक करें |
MPESB ग्रुप 5 रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
- आधिकारिक वेबसाइट पर esb.mp.gov.inजाएं।
- होमपेज पर "रिजल्ट" सेक्शन पर जाएँ।
- "Group-5 Staff Nurse , Paramedical and Other Post Combined Recruitment Test - 2024" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और TAC कोड दर्ज करें।
- अपना रिजल्ट देखने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation