महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ ने रिसर्च एसोसिएट एवं हेल्पर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 14 जून 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
•आवेदन की अंतिम तिथि - 14 जून 2017
रिक्तियों के विवरण -
•रिसर्च एसोसिएट - 03 पद
•हेल्पर - 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता -
•हेल्पर - बी.ई./बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) या डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) एवं साथ में दो वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के योग्यता मानदंड को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन को अन्य आवश्क दस्तावेजों के साथ 14 जून 2017 को या पहले प्रधान अन्वेषक, आरकेवीवाई (जीडब्ल्यूआर), सिंचाई एवं ड्रेनेज इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. ए.एस कॉलेज ऑफ़ एगीकल्चर इंजीनियरिंग और टेकनोलॉजी, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी 413 722 (एमएस) जिला अहमदनगर पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation